Mouni Roy Haryana event:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में आयोजित एक हालिया इवेंट के दौरान उनके साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया है। मौनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि स्टेज पर पहुंचने से पहले और परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शकों के अशोभनीय व्यवहार ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि यह अनुभव बेहद अपमानजनक और चौंकाने वाला था।
फोटो के बहाने छूने का आरोप
मौनी रॉय के मुताबिक, जब वह स्टेज की ओर बढ़ रही थीं, तभी वहां मौजूद कुछ अधेड़ उम्र के पुरुषों ने फोटो लेने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखा। उन्होंने तुरंत इसका विरोध करते हुए हाथ हटाने को कहा, लेकिन इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी। मौनी ने बताया कि विरोध करने पर उन लोगों के चेहरे पर गुस्सा साफ दिखा।
स्टेज पर भी नहीं रुकी बदतमीजी
एक्ट्रेस ने बताया कि स्टेज पर पहुंचने के बाद हालात और खराब हो गए। सामने खड़े दो लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए, अश्लील इशारे किए और गालियां भी दीं। मौनी ने पहले उन्हें इशारों में रोकने की कोशिश की, लेकिन जवाब में उन लोगों ने गुलाब फेंकने शुरू कर दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि मौनी कुछ देर के लिए स्टेज छोड़कर बाहर चली गईं, हालांकि बाद में उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।
कार्रवाई की मांग और गुस्सा
इस घटना के बाद मौनी रॉय ने सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनके जैसी सीनियर एक्ट्रेस के साथ ऐसा हो सकता है, तो नई कलाकारों की स्थिति और भी चिंताजनक होगी। उन्होंने आयोजकों और वहां मौजूद लोगों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मौनी ने कहा कि कलाकार मेहमान बनकर ऐसे इवेंट्स में जाते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सम्मान की जगह अपमान झेलना पड़ता है।
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में फिल्म द भूतनी और ओटीटी सीरीज सलाकार में नजर आई थीं, जहां उनके अभिनय को सराहा गया।

