Mouni Roy harassment case: मौनी रॉय हैरसमेंट पर गैंगस्टर दीपक नांदल का गुस्सा, करनाल घटना को बताया शर्मनाक

Juli Gupta
3 Min Read

Mouni Roy harassment case:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ हरियाणा के करनाल में हुए कथित हैरसमेंट मामले पर अब गैंगस्टर दीपक नांदल की प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाने के आरोपों में चर्चा में रहे दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे बेहद शर्मनाक बताया है।

दीपक नांदल ने अपने पोस्ट में लिखा

दीपक नांदल ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें मौनी रॉय करनाल में एक वेडिंग इवेंट के दौरान परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान दो बुजुर्ग व्यक्तियों ने उनके साथ बदसलूकी और उत्पीड़न किया। दीपक ने खुद को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा बताते हुए लिखा कि उन्होंने इस इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर करीब 10 साल काम किया है और हरियाणवी इंडस्ट्री को इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी मेहनत लगी है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं, बल्कि पूरे हरियाणा की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। दीपक नांदल ने लिखा, “कोई मुंबई से यहां बदतमीजी सहने नहीं आता। पैसे देने का मतलब यह नहीं कि आप किसी को खरीद लेते हैं।” उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उनके पास दोषियों की पूरी जानकारी है और वह खुद हिसाब करेंगे।

क्या है मामला?

गौरतलब है कि मौनी रॉय ने भी इस घटना को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की थी। उन्होंने बताया था कि इवेंट के दौरान दो बुजुर्गों ने उनकी कमर पर हाथ रखकर जबरन फोटो खिंचवाने की कोशिश की। इससे आहत होकर वह कुछ देर के लिए स्टेज छोड़कर चली गई थीं, हालांकि बाद में लौटकर उन्होंने अपना परफॉर्मेंस पूरा किया।

इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और आरोपी व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

Share This Article