Effect of GST reduction: मदर डेयरी दूध के दाम ₹2 घटे, टोंड मिल्क टेट्रा पैक अब ₹75 प्रति लीटर, चीज, पनीर-बटर भी सस्ता

Juli Gupta
4 Min Read

Effect of GST reduction:

नई दिल्ली, एजेंसियां। मदर डेयरी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अपने कई डेयरी प्रोडक्ट्स के दामों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में GST दरों में कटौती के बाद लिया गया। प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की कटौती की गई है, जो प्रोडक्ट और पैकेजिंग पर निर्भर करती है।
मदर डेयर की कीमतों में यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों वाले प्रोडक्ट्स जैसे टोन्ड मिल्क, पनीर, बटर, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल है।

दूध और पनीर के नए दामः

मदर डेयरी के अपडेटेड दामों के अनुसार, 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोंड मिल्क का पाउच 33 रुपए से घटकर 32 रुपए का हो गया है।

पनीर भी सस्तेः

पनीर के दाम भी कम किए गए हैं। 200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपए के बजाय 92 रुपए में और 400 ग्राम पैक 180 रुपए के बजाय 174 रुपए में मिलेगा। मलाई पनीर का 200 ग्राम पैक 100 रुपए से घटकर 97 रुपए का हो गया है।

घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौतीः

घी के दामों में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। 1 लीटर घी कार्टन पैक और पाउच अब 675 रुपए के बजाय 645 रुपए में मिलेंगे। 1 लीटर घी का टिन 750 रुपए से घटकर 720 रुपए और 500ml गाय का घी जार 380 रुपए से घटकर 365 रुपए में मिलेगा। इसके अलावा कंपनी का प्रीमियम गिर गाय का घी (500ml) अब 999 रुपए के बजाय 984 रुपए में मिलेगा।

बटर-मिल्कशेक के दाम भी घटेः

वहीं मदर डेयरी का 500 ग्राम बटर पैक अब 305 रुपए के बजाय 285 रुपए में और 100 ग्राम पैक 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा।
मदर डेयरी के मिल्कशेक, जिनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, उनके 180 मिली पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है।

चीज के दामों में भी कटौतीः

कंपनी के चीज प्रोडक्ट्स के दामों में भी कटौती की गई है।
180 ग्राम चीज क्यूब्स: 145 रुपए से घटकर 135 रुपए
480 ग्राम चीज स्लाइस: 405 रुपए से घटकर 380 रुपए
200 ग्राम चीज ब्लॉक: 150 रुपए से घटकर 140 रुपए
180 ग्राम चीज स्प्रेड: 120 रुपए से घटकर 110 रुपए
1 किलो डाइस्ड मोजरेला: 610 रुपए से घटकर 575 रुपए

GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगाः

मदर डेयरी ने 4 सितंबर को कहा था कि GST में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा था, ‘हम सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं, जिसमें पनीर, चीज, घी, बटर, UHT मिल्क, मिल्क-बेस्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसे कई डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST दरें कम की गई हैं।”

इसे भी पढ़ें

GST Reform: GST दरों में बदलाव से महंगाई में 0.65–0.75% तक कमी, SBI रिपोर्ट में दावा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं