Dharali disaster: 66 घंटे बाद भी 60 से ज्यादा लोग लापता, आधा गांव मलबे में दबा

Juli Gupta
2 Min Read

Dharali disaster:

देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने लगभग आधा गांव तबाह कर दिया है। तेज बहाव में मलबा और कीचड़ से करीब 50 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि अब तक 150 से अधिक लोगों को बचाया गया, लेकिन 60 से ज्यादा लापता हैं, जिनमें सेना के 11 जवान भी शामिल हैं।

हेलीकॉप्टरों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी

सेना, ITBP, SDRF और NDRF की टीमें हेलीकॉप्टरों और भारी मशीनरी की मदद से राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। BRO मलबा हटाने में लगा हुआ है। मानसिक आघात से जूझ रहे लोगों के लिए काउंसलिंग भी चल रही है।

राहत कार्यों में बाधा

बताते चलें राज्य में 163 सड़कें बाधित हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है। प्रशासन लगातार रास्ते खोलने और मदद पहुंचाने की कोशिश में लगा है। स्थानीय लोगों और प्रशासन के अनुसार इस आपदा से लगभग 300-400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सरकार ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है और प्रभावितों को राहत देने में लगी है।

इसे भी पढ़ें

Dharali cloudburst disaster: धराली बादल फटने की आपदा: 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता, राहत कार्य जारी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं