Monsoon session 2025: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का आज एक महत्वपूर्ण बैठक

1 Min Read

Monsoon session 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के आगामी मानसून सत्र के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और अन्य प्रमुख विपक्षी नेता वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) के नेता भी भाग लेंगे।

यह बैठक खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पहली बार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने का फैसला किया है। TMC ने पहले के सत्रों में गठबंधन की बैठकों से दूरी बनाए रखी थी, और यह सवाल उठ रहा था कि क्या पार्टी फिर से कांग्रेस के साथ मिलकर रणनीति बनाएगी। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह स्पष्ट किया है कि वह अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है, और यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था।

Opposition alliance India Block

इसे भी पढ़ें

Monsoon session of Parliament: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू, सरकार पेश करेगी आठ नए विधेयक


Share This Article
Exit mobile version