Modi Cabinet’s Decision:
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने 2025-26 के खरीफ विपणन सत्र के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 50% तक की वृद्धि को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को लगभग 2.07 लाख करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।
Modi Cabinet’s Decision: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि धान (सामान्य किस्म) का एमएसपी 69 रुपये बढ़ाकर ₹2,369 प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि ए-ग्रेड धान ₹2,389 प्रति क्विंटल मिलेगा। दालों में अरहर का एमएसपी 450 रुपये बढ़ाकर ₹8,000, उड़द का 400 रुपये बढ़ाकर ₹7,800 और मूंग का 86 रुपये बढ़ाकर ₹8,768 प्रति क्विंटल तय किया गया है। नाइजरसीड, रागी, कपास और तिल में भी बड़ी वृद्धि की गई है।
यह एमएसपी वृद्धि 2018-19 के बजट में की गई उस घोषणा के अनुरूप है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया था कि एमएसपी, उत्पादन लागत से कम से कम 1.5 गुना अधिक होगी।
Modi Cabinet’s Decision: ब्याज सहायता योजना को भी मिली मंजूरी
इसके अलावा किसानों के लिए 15,642 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता योजना को भी मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तीन लाख रुपये तक का फसल ऋण और दो लाख रुपये तक संबद्ध गतिविधियों के लिए 7% ब्याज दर पर ऋण मिलेगा।
Modi Cabinet’s Decision: आंध्र प्रदेश में 3,653 करोड़ रुपये की लागत
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत आंध्र प्रदेश में 3,653 करोड़ रुपये की लागत से बडवेल-नेल्लोर फोर-लेन हाईवे को मंजूरी दी गई है, जो कृष्णापटनम पोर्ट को औद्योगिक गलियारों से जोड़ेगा। ये सभी निर्णय किसानों की आमदनी बढ़ाने और देश की आर्थिक बुनियाद को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर माने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
MP कैबिनेट का फैसला- उज्जैन-ओंकारेश्वर समेत 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी