Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का टीएमसी पर हमला, बोले- बंगाल को बांग्ला देश बनाना चाहती है ममता बनर्जी

Anjali Kumari
3 Min Read

Mithun Chakraborty

कोलकाता, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश हुई, तो जब तक मेरे शरीर में एक बूंद खून है, ऐसा नहीं होने दूंगा। खुद को सच्चा सनातनी बताते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ अगर हम विरोध करते हैं, तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया जाता है। कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा-अगर कोई पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेगा, तो अच्छी तरह सुन लें कि जब तक मेरे शरीर में एक बूंद भी खून है, ऐसा होने नहीं दूंगा।

भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है

उन्होंने सवाल किया कि पश्चिम बंगाल में बैठकर हम दुर्गा मां के गीत भी नहीं गा पाएंगे? बांग्लादेश में कुछ होने पर पश्चिम बंगाल के बंगाली विरोध क्यों नहीं करेंगे, यह मैं समझ नहीं पा रहा। किसी एक समुदाय को खुश करने के लिए हम कुछ नहीं करेंगे। भाजपा की स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। हम उनके खिलाफ हैं, जो इस देश में रहकर देश को नुकसान पहुंचाने की सोचते हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी और किसी भी समुदाय या आदिवासी पर अत्याचार नहीं होगा।

तृणमूल कांग्रेस पर मिथुन चक्रवर्ती का तंज

राज्यर की तृणमूल सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंणने कहा कि यह सरकार किनके लिए इतनी लड़ाई लड़ रही है? ये लोग रहेंगे तो हमारे वोट और बढ़ेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि हम सभी बंगालियों को एक छत के नीचे आने की बात कर रहे हैं, जो सनातन में विश्वास रखते हैं। मैं गर्व से कहता हूं, मैं सनातनी हूं। उन्होंने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों में जो हिंदू हैं, जो हिंदुत्व में विश्वास करते हैं, उन्हें भी बुला रहा हूं। कांग्रेस से भी बुला रहा हूं, तृणमूल में जो हिंदू कैडर हैं, जिनमें विवेक है, उनसे भी अपील है। उन्होंेने आरोप लगाया कि कटमनी के डर से उद्योगपति बंगाल में निवेश नहीं कर रहे हैं, जबकि राज्य में उद्योग के बड़े अवसर हैं। मिथुन ने दावा किया कि 18 जनवरी को हुगली के सिंगूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन मुद्दों पर जनता को संबोधित करेंगे।

Share This Article