Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह ने चौथी बार मांगी माफी, कहा‘भाषाई भूल थी [After the controversial statement on Colonel Sofia, Minister Vijay Shah apologized for the fourth time, said ‘It was a linguistic mistake’]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Minister Vijay Shah:

भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगी है। शुक्रवार को वीडियो बयान जारी कर उन्होंने हाथ जोड़कर पूरे देशवासियों, भारतीय सेना और कर्नल सोफिया से क्षमा याचना की। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों से धर्म, समुदाय और देशवासियों को जो ठेस पहुंची है, वह मेरी भाषा की भूल थी, मेरा किसी को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।”

Minister Vijay Shah: आतंकी की बहन

13 मई को विजय शाह ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नल सोफिया को “आतंकी की बहन” कह दिया था। इसके बाद बवाल मच गया, कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और एफआईआर के आदेश दिए। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है।

Minister Vijay Shah: चार बार मांग चुके माफी

विजय शाह अब तक इस मुद्दे पर चार बार माफी मांग चुके हैं,पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फिर पत्रकारों से बातचीत में दो बार और अब चौथी बार वीडियो संदेश में। हालांकि अभी तक उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट में भी उन्हें फटकार मिल चुकी है। वहीं, वे हाल ही में मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए।

इसे भी पढ़ें

अमित शाह 29 मार्च को पटना में बिहार के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं