Rajouri school bus accident:
राजौरी, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ठंडीकस्सी इलाके में सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी एक मिनीबस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
जानकारी के अनुसार:
जानकारी के अनुसार, मिनीबस (JK02 8074) ठंडीकस्सी क्षेत्र में जियारत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बच्चों को हेलिकॉप्टर से जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने सभी घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की है।
इसे भी पढ़ें



