Badrinath Dham:
चेन्नई, एजेंसियां। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। 74 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में ऋषिकेश का दौरा किया था और अब वह बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना की। उनके इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में रजनीकांत को भीड़ भाड़ वाले इलाके में चलते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ पुलिस और सेना के जवान भी मौजूद थे, जो सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे। खबरों के अनुसार, अभिनेता ने भगवान के दर्शन के लिए साउथ की पारंपरिक वेशभूषा लुंगी और कुर्ता पहना हुआ था। मंदिर समिति ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और दर्शन के बाद रजनीकांत को प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की गई।
ANI ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा
सोशल मीडिया पर रजनीकांत के इस वीडियो पर यूजर्स ने उन्हें खूब सराहा और उनके आध्यात्मिक दृष्टिकोण की तारीफ की। ANI ने अपने एक्स हैंडल पर रजनीकांत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “उत्तराखंड. सुपरस्टार रजनीकांत ने आज बद्रीनाथ धाम का दौरा किया और भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना की।”
वर्कफ्रंट की बात करें
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत हाल ही में फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे, जो 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। अब वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ के सीक्वल ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसे भी पढ़ें
Rajinikanth: रजनीकांत ऋषिकेश में सड़क किनारे पत्तल में खाना खाते दिखे, आध्यात्मिक जर्नी पर सुपरस्टार

