Kolkata massive fire
कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता में एक अगलगी की घटना हुई है। बुधवार शाम को आनंदपुर के नोनाडांगा स्थित मातंगिनी कॉलोनी नामक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा। खबर है कि झुग्गी बस्ती के कई मकान जलकर राख हो गए हैं। नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक दो लोगों के हल्के रूप में झुलसने की बात कही जा रही है।
आग बुझाने में लगी सात दमकल गाड़िया
दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6:20 बजे नोनाडांगा में आग लग गई. आग की तीव्रता को देखते हुए सात दमकल इंजन मौके पर भेजे गए। घनी आबादी वाले इलाके में आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही कई घरों में आग लग गई। आसपास का इलाका काले धुएं से ढक गया था. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। बाद में दमकल विभाग ने काम शुरू किया। लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या झुग्गी बस्ती में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे।
संपत्ति के नुकसान का आकलन नही
स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी संपत्ति नष्ट हो गई है। एक के बाद एक घर आग की लपटों में घिर गए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, अग्निशमन विभाग की प्राथमिकता आग बुझाना था। दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार, आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद आग लगने के कारण की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक घरों में आग लगी है। इन घरों में जरुरत के सभी सामान जल चुके हैं। लोगों के पास खाने और पहनने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। सरकार की ओर से किसी प्रकार के मुआवजे का एलान अब तक नहीं किया गया है।

