Mamata Banerjee
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में आयोजित जनसभा के दौरान एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और यह एक बड़ा घोटाला है, जिसमें एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ममता बनर्जी का दावा
ममता बनर्जी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कथित तौर पर करीब 60 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ‘सोनार बांग्ला’ का वादा करती है, लेकिन दूसरे राज्यों में बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों के साथ मारपीट की जाती है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची से वैध मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक भी वैध वोटर का नाम हटाया गया तो तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करेगी।
ममता बनर्जी ने मंच से यह भी दोहराया कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को सत्ता में नहीं आने देगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और मतदाता सूची की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने की अपील की।

