Mamata Banerjee:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR को लेकर विवादों में फसते जा रही है। ममता ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए चेतावनी दी है कि यदि बीजेपी बंगाल में उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है, तो वह पूरे देश में बीजेपी की “नींव हिला देंगी।” कोलकाता में आयोजित एक रैली में उन्होंने SIR (सिस्टमेटिक इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन) प्रक्रिया को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि SIR लागू होने के बाद जब मतदाता सूची का मसौदा जारी होगा, तो लोगों को चुनाव आयोग और बीजेपी द्वारा बनाई गई “आपदा” का पता चलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हालिया बिहार चुनाव का परिणाम भी SIR की वजह से प्रभावित हुआ और विपक्ष वहां बीजेपी की रणनीति को समझ नहीं सका।
मुख्यमंत्री ने क्या सवाल उठाया?
मुख्यमंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि अगर SIR का उद्देश्य बांग्लादेशी नागरिकों को मतदाता सूची से हटाना है, तो यह प्रक्रिया केवल बंगाल में ही क्यों चलाई जा रही है? उन्होंने पूछा, “क्या यह मान लिया जाए कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी घुसपैठिये हैं? अगर नहीं, तो वहां SIR का क्या औचित्य है?”ममता ने चुनाव आयोग को “बीजेपी कमीशन” कहते हुए दावा किया कि यह संस्था अब निष्पक्ष नहीं रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें राजनीतिक रूप से पराजित नहीं कर सकती, इसलिए प्रशासनिक हथकंडों से परेशान करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने यह भी पूछा कि यदि घुसपैठ समस्याएँ बढ़ रही हैं तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है क्योंकि सीमा प्रबंधन केंद्र सरकार के अधीन आता है, चाहे वह BSF हो, CISF हो या कस्टम विभाग।
ममता बनर्जी का आरोप:
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि SIR मिजोरम, मणिपुर और असम जैसे सीमावर्ती राज्यों में नहीं किया जा रहा, जबकि बंगाल में इसे जोर-जबर्दस्ती लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अंग्रेज बंगाल पर कब्जा नहीं कर सके और बीजेपी भी नहीं कर पाएगी। बंगाल को हड़पने का सपना पूरा नहीं होने दूंगी।”

