Badrinath Highway:
देवप्रयाग, एजेंसियां। उत्तराखंड के देवप्रयाग के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम भारी भूस्खलन हुआ। इस दौरान गढ़वाल से भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी वहां मौजूद थे। वह चमोली और रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर ऋषिकेश लौट रहे थे। भूस्खलन देखते ही उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और साथ चल रहे लोगों को पीछे हटने को कहा। तभी पहाड़ अचानक भरभराकर गिर पड़ा और सभी लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे।
Badrinath Highway: अनिल बलूनी ने ट्वीट कर कहा
बलूनी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड में इस वर्ष की भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में समय लगेगा। उन्होंने बाबा केदारनाथ से सभी की सुरक्षा और खुशहाली की कामना की और एनडीआरएफ–एसडीआरएफ, प्रशासन व कर्मचारियों की सराहना की, जो कठिन हालात में राहत और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। समय रहते काफिला रोकने से बड़ा हादसा टल गया।
इसे भी पढ़ें

