Mahesh Babu:
हैदराबाद, एजेंसियां। दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक और ‘बाहुबली’ तथा ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्माता एसएस राजामौली शुक्रवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।
‘बाहुबली’ टीम ने किया खास सरप्राइज
‘बाहुबली’ की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर राजामौली को समर्पित एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में फिल्म के कई प्रतिष्ठित दृश्यों को दिखाया गया है, जिन्हें राजामौली खुद एक्टर्स को करके दिखाते नजर आते हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “साहस और जुनून। माहिष्मती राज्य से उस दूरदर्शी को नमन, जिसने इसकी कल्पना की। गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
सितारों ने दी बधाई
सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं राजामौली सर, आपको बहुत सारा प्यार।” उन्होंने उनके साथ की एक तस्वीर भी शेयर की।
वहीं महेश बाबू ने लिखा, “राजामौली को जन्मदिन की बधाई। सबसे अच्छा तो अभी आना बाकी है। एक और शानदार साल मुबारक सर।” उन्होंने राजामौली को गले लगाते हुए एक प्यारी फोटो साझा की।
राम चरण ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मेरे समय के सबसे महान फिल्ममेकर राजामौली को जन्मदिन की बधाई।”
राजामौली का आने वाला प्रोजेक्ट
राजामौली की पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) ने न केवल भारतीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाई थी। इस समय वे महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म ‘SSMB 29’ पर काम कर रहे हैं, जो एक बड़े पैमाने की एक्शन-एडवेंचर फिल्म मानी जा रही है। फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म राजामौली की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगी।
इसे भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के तीसरे दिन के आंकड़े आए सामने



