Maharashtra doctor suicide:
सातारा, एजेंसियां। महाराष्ट्र के सातारा में फलटन के होटल में सुसाइड करने वाली डॉक्टर का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक सांसद और उसके दो निजी सहायकों का जिक्र है।
आरोप है कि ये लोग लगातार उस पर आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर सांसद ने फोन पर उससे बात भी की थी।
डॉक्टर के साथ रेप हुआ थाः
23 अक्टूबर को डॉक्टर ने सुसाइड किया था। उसकी हथेली पर सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने का नाम लिखा था। आरोप है कि बदने ने पिछले 5 महीने में 4 बार डॉक्टर का रेप किया।
बदने भी आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव बना रहा था। साथ ही डॉक्टर ने अपने मकान मालिक के बेटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर भी मेंटली हेरैस करने का आरोप लगाया है।
2 आरोपियों पर रेप और सुसाइड के लिए उकसाने का केसः
पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर बीड जिले की रहने वाली थी। फलटन तहसील के सरकारी अस्पताल में काम करती थी। गोपाल बदने-प्रशांत बांकर पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
उनकी तलाश में दो टीमें बनाई हैं। CM देवेंद्र फडणवीस ने सतारा के SP को आरोपी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं।
डॉक्टर ने लिखा- सांसद के दो पीए अस्पताल आएः
डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सांसद के दो पर्सनल असिस्टेंट अस्पताल आए थे। दोनों ने उस पर अन्य केस से जुड़े आरोपियों के फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का दबाव बनाया। जो आरोपी अस्पताल नहीं आए उनके भी फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने का बोलते थे। मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरी सांसद से फोन पर बात कराई थी।
रिश्तेदारों का दावा- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने का प्रेशर थाः
डॉक्टर के रिश्तेदार ने कहा- उस पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदलने और गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट में हेरफेर का दबाव डाला जा रहा था।
डॉक्टर के चचेरे भाई ने कहा कि इस मामले में सतारा एसपी और डीएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने लेटर में लिखा था- अगर उसके साथ कुछ हुआ तो जिम्मेदारी कौन लेगा।
इसे भी पढ़ें
Sandeep’s suicide: संदीप का सुसाइड नोट आया सामने, ADGP और IAS पत्नी समेत कई अधिकारियों पर गंभीर आरोप



