Income Tax Department: आयकर विभाग ने लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज किया, 27 करोड़ टैक्स बकाया का मामला

Anjali Kumari
2 Min Read

Income Tax Department

लखनऊ, एजेंसियां। आयकर विभाग ने लुलु मॉल के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कंपनी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई लगभग 27 करोड़ रुपये के बकाया आयकर के कारण की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पहले कंपनी को कई नोटिस जारी किए गए थे, ताकि वह तय समय सीमा में बकाया राशि का भुगतान कर सके। लेकिन लुलु मॉल ने नोटिस के बावजूद भुगतान नहीं किया, जिसके बाद विभाग ने कानून के तहत बैंक खाता फ्रीज करने का कदम उठाया।

जांच में खुलासा

जांच में आयकर विभाग ने कंपनी के वित्तीय लेनदेन और कर देनदारी से जुड़े दस्तावेजों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान कर चोरी के संकेत मिलने पर कार्रवाई और सख्त कर दी गई। विभाग का कहना है कि बैंक खाता फ्रीज करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बकाया राशि वसूली जाए और भविष्य में कर नियमों का पालन हो।

जांच जारी

लुलु मॉल के वित्तीय और टैक्स रिकॉर्ड की आगे भी जांच जारी है, और यह देखा जा रहा है कि क्या कंपनी ने अन्य कर नियमों का उल्लंघन किया है या नहीं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में विभाग लगातार सख्ती बरतता रहेगा और बकाया कर वसूलने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा।
यह कार्रवाई व्यापारिक समुदाय और बड़े रिटेल ब्रांड्स के लिए भी उदाहरण है कि कर नियमों का पालन न करने पर सरकार सख्त कदम उठा सकती है।

Share This Article