LPG price update:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा प्रभाव आम लोगों की जेब और सरकारी कामकाज पर पड़ेगा। LPG से लेकर UPS तक कई नियम 1 दिसंबर से बदल जाएंगे। सरकार और बाजार दोनों ही अपनी मासिक समीक्षा के अनुसार नई दरें और गाइडलाइन लागू करते हैं। यहाँ उन पाँच बड़े बदलावों की पूरी जानकारी है।
UPS चुनने का आखिरी मौका:
देश में यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) चुनने का आखिरी मौका 30 नवंबर तक है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस तारीख से पहले अपनी पसंद स्पष्ट करनी होगी। 1 दिसंबर से यह विकल्प हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इससे पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर कर दिया गया था।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें:
इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को संशोधित होती हैं। नवंबर में कीमतों में कटौती हुई थी और अब दिसंबर की नई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी। इसमें वृद्धि या राहत दोनों की संभावना है, जिसका असर सीधे घरेलू बजट पर पड़ेगा। पेंशनरों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर ही है। इस समयसीमा के बाद प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन आने में परेशानी हो सकती है। सरकार ने ऑनलाइन और फेस रिकग्निशन मोड जैसे कई विकल्प भी उपलब्ध करा रखे हैं।
टैक्सपेयर्स के लिए भी यह महीना अहम है। फॉर्म 3CEAA, सेक्शन 92E के तहत रिपोर्टिंग और कई मामलों में आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर है। ऐसे में टैक्स और कंप्लायंस से जुड़े सभी दस्तावेज समय पर पूरा करना जरूरी है। हर महीने की तरह, पीएनजी, सीएनजी और जेट फ्यूल की नई कीमतें भी 1 दिसंबर से लागू होंगी। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार कीमतों में संशोधन करती हैं, इसलिए इनमें बढ़ोतरी या कमी दोनों की संभावना रहती है। 1 दिसंबर से लागू होने वाले ये परिवर्तन सीधे आम लोगों के खर्च, पेंशन, टैक्स और रोजमर्रा की सुविधाओं पर असर डालेंगे।



