Bihar voter verification: लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर हंगामा, चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग ला सकता है विपक्ष

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar voter verification:

नई दिल्ली, एजेंसियां। वोटर वेरिफेकशन और वोट चोरी के आरोप पर विपक्ष संसद में मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकता है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने भी न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि पार्टी जरूरत पड़ने पर महाभियोग प्रस्ताव समेत सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है।

संसद में विपक्ष का हंगामा जारीः

इधर, संसद में सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष लोकसभा में बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नारेबाजी की। सांसदों ने वोट चोर गद्दी छोड़ और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।

स्पीकर की चेतावनी की अनदेखीः

लोकसभा स्पीकर की चेतावनी के बावजूद हंगामा जारी रहा। इसके चलते लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इधर, राज्यसभा भी विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चाः

लोकसभा में सोमवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सफलता पर विशेष चर्चा होनी है। इसके बाद पीयूष गोयल जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2025 और धर्मेंद्र प्रधान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (संशोधन) बिल 2025 पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Bihar voter verification: बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रक्रिया वोटर फ्रेंडली,11 में से कोई 1 डॉक्यूमेंट मांगासिंघवी ने कहा- 1-2% के पास स्थायी निवासी प्रमाणपत्र

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं