LIC launches schemes: LIC ने मिडिल क्लास को दिया दिवाली गिफ्ट, लॉन्च की 2 रिस्क-फ्री स्कीम

Anjali Kumari
2 Min Read

LIC launches schemes:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिवाली के मौके से पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आम लोगों के लिए खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने दो नई रिस्क-फ्री इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की हैं, जो विशेष रूप से लोअर इनकम और मिडिल क्लास के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। ये स्कीम 15 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध होंगी। एलआईसी ने इन स्कीमों का ऐलान एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से किया।

LIC जन सुरक्षा स्कीम:

यह योजना खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए तैयार की गई है। यह नॉन-पार्टीसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम है, जिसका अर्थ है कि यह शेयर बाजार या बोनस से प्रभावित नहीं होती। स्कीम कम प्रीमियम और सुविधाजनक भुगतान विकल्पों के साथ आती है, ताकि हर वर्ग के लोग इसे आसानी से अपना सकें।

LIC बीमा लक्ष्मी:

यह नई लाइफ इंश्योरेंस और सेविंग स्कीम भी नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टीसिपेटिंग है। इस योजना का उद्देश्य व्यक्तियों को जीवन बीमा सुरक्षा और मैच्योरिटी लाभ दोनों प्रदान करना है। इसमें निवेश पर कोई बोनस या मार्केट से जुड़ा रिटर्न नहीं दिया जाएगा, इसलिए यह निवेशकों के लिए रिस्क-फ्री विकल्प

इसे भी पढ़ें

LIC SIP Plan: हर महीने ₹25,000 जमा करें, 10 साल में पाएं ₹56 लाख — जानिए पूरा कैलकुलेशन और फायदा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं