Lawrence Bishnoi:
जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के सीकर जिले के चर्चित पूर्व सरपंच सरदार राव मर्डर केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अदालत से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने पर्याप्त सबूत नहीं मिलने के चलते लॉरेंस बिश्नोई और एक अन्य आरोपी को बरी कर दिया। हालांकि इस मामले में अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि छह अन्य दोषियों को दस-दस साल की कठोर कैद दी गई है। यह मामला लंबे समय से चर्चा में था और फैसले के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

