Jammu Landslide:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद काफ़ी तबाही मच गई है, खासकर कटरा और डोडा जिलों में जहां भूस्खलन और बाढ़ ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। कटरा के समीप डोडा जिले में देर रात भयंकर भूस्खलन हुआ, जिसमें कई घर पूरी तरह से तबाह हो गए। डोडा के भद्रवाह इलाके में मलबा गिरने से घरों और मंदिरों को भारी नुकसान पहुंचा है। एक स्थानीय निवासी, गणेश कुमार ने बताया कि रात के लगभग 3 बजे तेज आवाज के साथ मलबा गिरा और उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन अब वे किसी अन्य घर में शरण लेने को मजबूर हैं।
राजस्थान के चार भाइयों की मौत
कटरा में हुए भूस्खलन में राजस्थान के चुरू जिले के चार भाइयों की जान चली गई। ये सभी युवक वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रीनगर से आए थे। मृतकों में दो सगे भाई और दो अन्य रिश्ते के भाई शामिल थे। इनकी मौत से उनके परिवार में शोक का माहौल है।
चौथे तवी पुल का एक हिस्सा बहा
जम्मू और कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने चौथे तवी पुल को भी नुकसान पहुंचाया, जहां सड़क का एक हिस्सा बह गया। इस हादसे में कई गाड़ियां, दुकानें और अन्य संपत्ति बह गई है, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
श्राइन बोर्ड ने शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली
श्राइन बोर्ड ने मृतकों के शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है और राहत कार्यों को तेज़ी से चलाने का निर्देश दिया है। बाढ़ और भूस्खलन के बाद स्थिति अब भी काफी गंभीर बनी हुई है, और प्रशासन की पूरी कोशिश है कि राहत कार्य जल्द से जल्द पूरे क्षेत्र में संपन्न हो।
इसे भी पढ़ें

