Lalu Prasad Yadav court: आज लालू-तेजस्वी की अदालत में पेशी, IRCTC और लैंड फॉर जॉब केस में होगा अहम फैसला

Anjali Kumari
2 Min Read

Lalu Prasad Yadav court:

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की अदालतों में आज (13 अक्टूबर 2025) लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के लिए बेहद अहम दिन है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को आज IRCTC घोटाले मामले में दिल्ली की सीबीआई की विशेष अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना है। सुबह 10 बजे होने वाली इस सुनवाई में लालू और तेजस्वी समेत अन्य आरोपियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

क्या है मामला ?

यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहते समय रेलवे के दो होटलों के टेंडर आवंटन में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सीबीआई ने इस केस में लालू परिवार और संबंधित कंपनियों पर साजिश और घोटाले के आरोप लगाए हैं।इसी अदालत में आज ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले की भी सुनवाई होगी। इस मामले में अदालत आरोप तय करने (चार्ज फ्रेमिंग) पर फैसला सुनाएगी। आरोप है कि रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू यादव ने लोगों से जमीन ली। हालांकि, इस सुनवाई में लालू या तेजस्वी की व्यक्तिगत मौजूदगी आवश्यक नहीं है।

राउज एवेन्यू कोर्ट:

इसके अलावा, राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी की विशेष अदालत में भी एक संबंधित मामला सुना जाएगा, जिसमें व्यवसायी अमित कत्याल का नाम जुड़ा है। यह केस भी लालू परिवार से संबंधित आर्थिक लेनदेन की जांच का हिस्सा है।ये सभी सुनवाई ऐसे समय में हो रही हैं जब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। महागठबंधन (आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस) में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में ही बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी इस मौके पर भ्रष्टाचार का मुद्दा दोबारा उछाल रही है, जबकि आरजेडी इसे राजनीतिक साजिश करार दे रही है।

इसे भी पढ़े

​​Lalu Prasad Yadav : संसद में होता तो अकेले ही बीजेपी को जवाब दे देता: लालू प्रसाद यादव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं