Lakhs found in beggar bag:
रुड़की, एजेंसियां। उत्तराखंड के रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब सालों से सड़क किनारे रह रही एक भिखारिन के झोले से करीब एक लाख रुपये नकद बरामद हुए। यह महिला लगभग 13 वर्षों से एक मकान के बाहर रह रही थी, और मोहल्ले के लोगों को उसकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय लगती थी। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की, तो उसके झोले में रखे नोटों के बंडल देखकर सभी दंग रह गए।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नकदी की गिनती शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, बरामद राशि लगभग एक लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे फिलहाल सुरक्षित स्थान पर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार
पुलिस का कहना है कि बरामद रकम को किसी भरोसेमंद व्यक्ति के सुपुर्द किया जाएगा ताकि इसे सुरक्षित रखा जा सके। इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि सड़क पर वर्षों से बैठी यह महिला इतनी बड़ी रकम अपने पास रखती होगी।
स्थानीय निवासियों ने बताया
स्थानीय निवासियों ने बताया कि अब चिंता इस बात की है कि रकम की खबर फैलने के बाद कुछ लोग महिला को नुकसान पहुंचाने की कोशिश न करें। इसलिए पुलिस लगातार उस पर नजर रखे हुए है और महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी रकम महिला के पास कहां से आई।
इसे भी पढ़ें
छात्र के रूम से लैपटॉप व मोबाइल समेत 30 हजार नगद की चोरी, प्राथमिकी दर्ज



