KVS Special Educator recruitment: सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, KVS में स्पेशल एजुकेटर के 987 पद खाली

Juli Gupta
2 Min Read

KVS Special Educator recruitment:

नई दिल्ली, एजेंसियां। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के कुल 987 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती प्राथमिक और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) स्तर के स्पेशल एजुकेटर्स के लिए की जा रही है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

पदों का विवरण और पात्रता

KVS द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्पेशल एजुकेटर के पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है।
12वीं पास श्रेणी के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके साथ ही स्पेशल एजुकेशन में 2 वर्षीय डिप्लोमा और CTET Paper-I पास होना अनिवार्य है।

वहीं, TGT (स्पेशल एजुकेटर) पदों के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त B.Ed. (स्पेशल एजुकेशन) या जनरल B.Ed. के साथ 1 वर्षीय स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा जरूरी है। TGT पद के लिए CTET Paper-II पास होना अनिवार्य शर्त रखी गई है।

आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा KVS के नियमों के अनुसार तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के तहत आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे। अंतिम मेरिट सूची इन्हीं चरणों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। यह भर्ती विशेष शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए एक अहम मौका मानी जा रही है।

Share This Article