Kunal Kamra: कुणाल कामरा फिर विवादों के घेरे में, RSS पर तंज वाली टी-शर्ट से मचा बवाल

3 Min Read

Kunal Kamra:

मुंबई, एजेंसियां। कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी टी-शर्ट पहनकर फोटो पोस्ट की, जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कथित तौर पर मजाक उड़ाने वाला कंटेंट था। तस्वीर वायरल होते ही BJP और उसके सहयोगी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “अपमानजनक” और “भड़काऊ” बताया। महाराष्ट्र के मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ऐसे किसी भी ऑनलाइन आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई करेगी। तस्वीर में एक कुत्ते की फोटो वाली टी-शर्ट पर RSS का नाम लिखा होना विवाद का मुख्य कारण बना।

BJP और सहयोगी दलों ने जताया विरोध:

कुणाल कामरा के पोस्ट पर महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। शिवसेना (शिंदे गुट) के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि RSS पर ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर भी विवादित टिप्पणियां कर चुके हैं। शिरसाट ने कहा, “उन्होंने पहले PM मोदी और शिंदे को निशाना बनाया, और अब सीधे RSS पर हमला कर रहे हैं। BJP को इसका जवाब देना चाहिए।”

पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं कामरा:

कुणाल कामरा इससे पहले भी कई बार अपने स्टैंड-अप शो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। इसी साल मार्च में उन्होंने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर एक शो के दौरान फिल्मी गाना बदलकर व्यंग्य किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और शो आयोजित करने वाले होटल पर तोड़फोड़ की थी। ताज़ा विवाद के बाद कामरा ने सफाई देते हुए कहा कि RSS पर आधारित वह तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं ली गई थी।

BJP नेताओं में गुस्सा बरकरार:

कुणाल कामरा के पोस्ट के बाद BJP नेता पूरे देशभर में विरोध दर्ज करा रहे हैं। पार्टी के नेताओं ने उनके बयान और तस्वीर को “अभद्र”, “उकसाने वाला” और “RSS का अपमान” बताया। कामरा लंबे समय से दक्षिणपंथी राजनीति और RSS पर व्यंग्य करने को लेकर चर्चा में रहते हैं, जिस वजह से वह बार-बार राजनीतिक विवादों में घिर जाते हैं।

Share This Article
Exit mobile version