India first AI city: भारत का पहला AI सिटी बनेगा कोच्चि, ये होगा शहर में खास

Anjali Kumari
2 Min Read

India first AI city:

कोच्चि, एजेंसियां। कोच्चि, केरल में बनाई जा रही है भारत की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी। यह सिर्फ एक टेक पार्क नहीं, बल्कि 300 एकड़ में फैली एक आधुनिक स्मार्ट टाउनशिप होगी, जिसमें घर, ऑफिस, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और मॉल जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी। यहाँ हर सिस्टम को AI टेक्नोलॉजी से नियंत्रित किया जाएगा, जिससे स्मार्ट लाइफस्टाइल को बढ़ावा मिलेगा।

2030 तक प्रोजेक्ट होगा पूराः

इस प्रोजेक्ट में लगभग 25,000 करोड़ रुपए का भारी निवेश होगा और इससे 2 लाख से अधिक डायरेक्ट व 4 लाख से ज्यादा इनडायरेक्ट रोजगार के मौके बनेंगे। इस पूरी सुविधा का लक्ष्य है कि 2030 तक इसे पूरा कर कोच्चि को एक ग्लोबल IT और इनोवेशन हब के तौर पर स्थापित किया जाए।

खास बातें:

– देश की पहली AI-नेटिव सिटी, जहां ट्रैफिक मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट और पब्लिक सेवाएं सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होंगी।
– यह शहर पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होगा, यानी इसमें कार्बन नेगेटिव और वाटर पॉजिटिव तकनीकें इस्तेमाल होंगी।
– इन्फोपार्क इस परियोजना का मुख्य डेवलपर है और GCDA भूमि-पूलिंग की प्रक्रिया को देख रहा है, जिसमें कम से कम 75% जमीन मालिकों की सहमति जरूरी है।
– मास्टर प्लान बनाने और सरकार को रिपोर्ट देने का वक्त समझौते के एक साल के भीतर तय किया गया है।
यह परियोजना कोच्चि को ऐसी पहचान दिलाएगी, जिससे भारत टेक्नोलॉजी के वैश्विक नक्शे पर मजबूत स्थान बना सकेगा।

इसे भी पढ़ें

AI in eye care: आंखों की देखभाल में AI का कमाल: शुरुआती स्टेज में ही पता चलेगी बीमारी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं