Kedarnath Yatra postponed: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित

Juli Gupta
2 Min Read

Kedarnath Yatra postponed:

देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है। राज्य के कई हिस्सों में बादल फटने, भूस्खलन और नदियों के उफान ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी के चलते केदारनाथ यात्रा 12, 13 और 14 अगस्त तक के लिए अस्थायी रूप से रोक दी है। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। ऐसे में यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे इस दौरान यात्रा से परहेज करें और मौसम सामान्य होने तक अपने स्थानों पर ही रुकें।प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के अनुसार, हाईवे और डेंजर जोन में जेसीबी और पोकलैंड मशीनें 24 घंटे तैनात की गई हैं, ताकि सड़कें बाधित होने की स्थिति में तुरंत मरम्मत कार्य हो सके।

जलस्तर पर निगरानी

नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है और किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि चेतावनी प्रणाली को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।केदारनाथ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, लेकिन मौसम की मार के चलते प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे मौसम और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें और अफवाहों से बचें।

इसे भी पढ़ें

Philippines Flood and landslides: फिलीपींस में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, 25 लोगो की गई जान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं