Kathua terrorist encounter 2026: कठुआ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका

Anjali Kumari
1 Min Read

Kathua terrorist encounter 2026

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार शाम से भीषण मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के जंगल में घिरे होने की प्रबल आशंका है। आतंकियों को ढेर करने के लिए सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से अभियान में जुटे हुए हैं।

घने जंगलों में हो रही मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बिलावर के कहोग गांव स्थित कमाध नाले के पास घने जंगलों में शुरू हुई। सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान समूह (SOG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

आतंकियों ने की पहले फायरिंग

तलाशी के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ ने गंभीर रूप ले लिया। हालात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर भेजा गया है।

Share This Article