Ram Temple Namaz Incident: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा कश्मीरी शख्स डिटेन

Anjali Kumari
3 Min Read

Ram Temple Namaz Incident

लखनऊ, एजेंसियां। अयोध्या में राम मंदिर परिसर के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कश्मीरी युवक को मंदिर के एक्जिट गेट के बाहर नमाज पढ़ते हुए देखा गया। सूत्रों के मुताबिक यह घटना शनिवार की है, जब स्थानीय लोगों ने युवक को नमाज पढ़ते देखा और इसकी शिकायत तुरंत पुलिस से की। सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

शोपियां का रहने वाला बताया जा रहा युवक

पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिया गया युवक जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। उसका नाम अबू अहमद शेख बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मंदिर परिसर में तैनात एक वॉचर ने दी थी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई की। युवक से फिलहाल पूछताछ जारी है।

नारेबाजी का आरोप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा कर्मियों ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। पुलिस मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कब से वहां मौजूद था और उसकी गतिविधियां क्या थीं।

खुफिया एजेंसियां सक्रिय, हर एंगल से जांच

घटना की सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर युवक के इरादों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक वहां क्यों आया था और उसका उद्देश्य क्या था।

सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी

राम मंदिर जैसे संवेदनशील स्थल पर हुई इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पूरे मामले पर एजेंसियों की कड़ी नजर बनी हुई है।

Share This Article