Kangana Ranaut: कंगना रनौत का नशा मुद्दे पर विवादित बयान

Anjali Kumari
3 Min Read

Kangana Ranaut:

नई दिल्ली, एजेंसियां। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के नशे को लेकर दिए गए विवादित बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। कंगना ने हाल ही में कहा कि पंजाब के रास्ते हिमाचल प्रदेश में नशा पहुंच रहा है, जो युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। उनके इस बयान पर पंजाब के विपक्षी नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के कई नेताओं ने भी आपत्ति जताई है।

बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया

पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया ने इस मामले में खुद को कंगना के बयान से अलग कर लिया। उन्होंने कहा कि कंगना को पार्टी की लाइन के अंदर रहते हुए बयान देना चाहिए और उनका यह बयान उचित नहीं है। कालिया ने स्पष्ट किया कि ऐसे बयान से पार्टी की छवि प्रभावित होती है।

आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल चीमा ने भी कंगना पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बयान देने से पहले खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के बयान देती हैं और उन्हें पंजाब से तुलना करने से पहले गुजरात जैसी बड़ी समस्या वाले राज्यों की स्थिति को समझना चाहिए।

हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या

कंगना ने अपने बयान में हिमाचल प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और चेतावनी दी कि पंजाब जैसी स्थिति अगर जारी रही तो हिमाचल की भी हालत खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे की वजह से कई महिलाएं विधवा हो रही हैं और घर उजड़ रहे हैं। उनका कहना था कि यह नशा युवाओं को बर्बादी की तरफ ले जा रहा है।

कुल मिलाकर कंगना के इस बयान ने सियासी विवाद को जन्म दिया है, जहां पार्टी के भीतर और बाहर दोनों तरफ प्रतिक्रिया आ रही है। जबकि कंगना ने नशे के खिलाफ अपनी चिंता जाहिर की है, वहीं कुछ नेता इस बयान को अनुचित और पार्टी विरोधी मान रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Himachal Pradesh Flood: मंडी बाढ़: कंगना रनौत को लेकर उठा सियासी बवाल, जयराम ठाकुर के बयान से बढ़ी गर्मी”

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं