लोकसभा में कंगना का वार: बोलीं- PM मोदी दिल जीतते हैं, EVM नहीं हैक करते

Anjali Kumari
2 Min Read

Kangana Ranaut:

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में चुनाव सुधार पर चल रही बहस के दौरान बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस की ओर से लगाए गए EVM हैकिंग और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी EVM हैक नहीं करते, बल्कि लोगों के दिल हैक करते हैं।”

कांग्रेस पर सीधा हमला—“पुराने जमाने में तो बैलट बॉक्स उठा ले जाते थे”

कंगना ने कांग्रेस नेताओं द्वारा EVM पर उठाई गई शंकाओं को ‘आधारहीन’ बताते हुए कहा कि विपक्ष पुराने समय को बेवजह महिमामंडित कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया-“ये कहते हैं कि पुराने जमाने का मतदान सही था, जबकि उस समय धांधली होती थी और बैलेट बॉक्स तक उठा ले जाते थे।”उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि मंगलवार की चर्चा के दौरान राहुल ने लगातार उलझे हुए तर्क दिए। कंगना ने कहा कि विपक्ष हर दिन “SIR, SIR” कहकर संसद में शोर मचाता रहा और उनकी बातों से “दिल दहल जाता है।”

राहुल गांधी द्वारा विदेशी महिला की तस्वीर दिखाने पर तीखी टिप्पणी

कंगना ने कहा कि राहुल गांधी ने भाषण के दौरान एक विदेशी महिला की तस्वीर दिखाकर अनुचित कदम उठाया।
उन्होंने कहा, “वह महिला कई बार कह चुकी हैं कि वह कभी भारत नहीं गई हैं। उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। मैं संसद की तरफ से उनसे माफी मांगती हूं।”

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर जोर—“लोकतंत्र का उत्सव एक साथ हो”

कंगना ने कई बार उठी मांग ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि साल भर चुनाव होते रहने से न केवल आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी पर भी बोझ बढ़ता है।
उन्होंने कहा,“चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। इसे बार-बार छोटे-छोटे हिस्सों में नहीं, बल्कि एक साथ मनाया जाना चाहिए।”

Share This Article