Jyoti Malhotra:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने सरकार से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपनी बेटी के लिए वकील कर सकें। इसलिए उन्होंने सरकार से सरकारी वकील उपलब्ध कराने की मांग की है। हरीश मल्होत्रा का कहना है कि उनकी बेटी को सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है और उसे 22 मई को कोर्ट में पेश किया जाना है।
Jyoti Malhotra:
पुलिस ने किया ज्योति की डायरी जब्त
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ज्योति की डायरी भी जब्त कर ली है और उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनकी बेटी उसमें क्या लिखा करती थी। उन्होंने कहा, “मैं एक आम इंसान हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि कोई बड़ा वकील कर सकूं। सरकार से अपील है कि हमें कानूनी मदद दी जाए।”
इसे भी पढ़ें
Jyoti Malhotra: गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता ने कहा- हमें कुछ भी नहीं पता…

