J&K Rajya Sabha elections:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के तीन उम्मीदवार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक उम्मीदवार विजयी हुए हैं। लेकिन परिणाम के बाद सियासत गर्मा गई है। भाजपा नेता सत शर्मा की जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए संभावित क्रॉस वोटिंग की जांच की मांग की है।
उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा
उमर अब्दुल्ला ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी वोट चारों चुनावों में बरकरार रहे, जैसा कि हमारे चुनाव एजेंट ने हर मतदान पर्ची देखी। हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की, इसलिए सवाल उठता है कि भाजपा को चार अतिरिक्त वोट कहां से मिले? उन्होंने पूछा कि क्या ऐसे विधायक थे जिन्होंने जानबूझकर गलत वरीयता संख्या डालकर अपने वोट अमान्य कर दिए, और किस दबाव या प्रलोभन में उन्होंने यह किया? इस चुनाव में भाजपा के सत शर्मा ने एनसी के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा सीट जीती। सत शर्मा को कुल 32 वोट मिले जबकि भाजपा के पास केवल 28 विधायक हैं। यही चार अतिरिक्त वोट अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गए हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन विजयी प्रत्याशी
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीनों विजयी प्रत्याशी हैं चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और गुरविंदर सिंह ओबेरॉय। चौधरी मोहम्मद रमजान चार बार विधायक रह चुके हैं और वे पूर्व मंत्री भी रहे हैं। सज्जाद अहमद किचलू किश्तवाड़ जिले के एक पुराने राजनीतिक परिवार से हैं, जिनके पिता बशीर अहमद किचलू फारूक अब्दुल्ला सरकार में मंत्री रहे थे। गुरविंदर सिंह ओबेरॉय जम्मू-कश्मीर के पहले सिख राज्यसभा सांसद बने हैं और वर्तमान में एनसी के कोषाध्यक्ष हैं।
भाजपा के विजयी उम्मीदवार सत शर्मा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वे पहले भी 2015 से 2018 तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी रहे हैं। उन्होंने 2014 में जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी, हालांकि 2024 में वह चुनाव हार गए थे। इस जीत ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में नए समीकरणों और विपक्ष के अंदर संभावित मतभेदों की चर्चा को हवा दे दी है। उमर अब्दुल्ला ने साफ किया है कि वह भाजपा को मिले इन चार अतिरिक्त वोटों के स्रोत की पूरी जांच चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
J&K Rajya Sabha elections: शाम 5 बजे शुरू होगी मतगणना, BJP की राह कठिन!



