जम्मू-कश्मीर चुनाव, बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- अब धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी, हम ऐसा होने नहीं देंगे [Jammu and Kashmir elections, BJP’s manifesto released, Amit Shah said – Now Article 370 will never return, we will not let this happen]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

श्रीनगर, एजेंसियां। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा।

10 साल में राज्य का विकास हुआ है और हो रहा है। आज धारा 370 और 35 (A) बीते दौरे की बात हो गई है।

अब ये हमारे संविधान का हिस्सा नहीं है। ये सब पीएम नरेंद्र मोदी के ताकतवर फैसले से हुआ। धारा 370 इतिहास बन गया है। हम इसे कभी आने नहीं देंगे।’

पहले की सरकारें आतंकवाद के आगे नतमस्तक रही

उन्होंने कहा, ‘एक जमाने में धारा 370 की परछाई में अलगाववाद, हुर्रियत जैसे संगठन और उनके लिए नतमस्तक होती सरकारें रही हैं।

आप सभी जानते हैं कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हमने इस भूभाग को भारत के साथ जोड़े रखने के लिए बहुत प्रयास किए हैं। हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था और रहेगा।

कई साल हो गए, 2014 तक यहां अलगाववाद, आतंकवाद की परछाई रही। कई फैक्टर जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे। 2014 से 2024 की अवधि शांति और विकास, सुशासन के 10 साल रहे हैं। टूरिज्म समृद्ध हुआ।’

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम नहीं लड़ेंगी चुनाव, बताई ये वजह

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं