Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में LoC पर सेना का जबरदस्त कारनामा, 2 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

Anjali Kumari
1 Min Read

Jammu and Kashmir:

श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। गुरेज सेक्टर में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की, लेकिन सेना ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें ढेर कर दिया। ऑपरेशन अभी जारी है क्योंकि इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है।

ड्यूटी के दौरान एक बहादुर जवान और हवलदार शहीद:

इसी बीच, कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान एक बहादुर जवान, हवलदार इकबाल अली शहीद हो गए। सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं। चिनार कोर ने जवान की वीरता और समर्पण को सलाम किया और कहा कि उनका साहस हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।जम्मू-कश्मीर में लगातार जारी आतंकी गतिविधियों के बीच सुरक्षा बल सतर्क हैं और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Indian Army: पुंछ में LoC पर पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं