President Radhakrishnan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं। जुलाई में पद छोड़ने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक बयान था। धनखड़ ने कहा कि राधाकृष्णन के व्यापक राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व से उपराष्ट्रपति का पद और भी अधिक गौरव और सम्मान प्राप्त करेगा।
राष्ट्र का विश्वास और भरोसा
धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा कि राधाकृष्णन का इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राधाकृष्णन का कार्यकाल लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूत करेगा।
अचानक इस्तीफे के बाद हुआ चुनाव
21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद ही यह चुनाव हुआ।
चुनाव का नतीजा
एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इस जीत के साथ राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु से आने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता हैं। वे दो बार सांसद रह चुके हैं और दो राज्यों के राज्यपाल का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। राजनीति में उनकी लंबी पारी और संगठनात्मक क्षमता ने उन्हें इस उच्च constitutional पद तक पहुंचाया है।
से भी पढ़ें

