Jacqueline Fernandez: ठग सुकेश केस में जैकलीन फर्नांडिस को झटका, SC ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की याचिका की खारिज

Juli Gupta
4 Min Read

Jacqueline Fernandez:

मुंबई, एजेंसियां। ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सुकेश से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला ED द्वारा दर्ज किया गया है।
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने जैकलीन की याचिका खारिज करते हुए कहा कि अगर जरूरत हो तो वह आगे चलकर सही समय पर दोबारा कोर्ट आ सकती हैं।

जैकलीन के वकील का तर्कः

जैकलीन की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष का मामला यही है कि उन्हें चंद्रशेखर से तोहफे लेते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए थी। जस्टिस दत्ता ने कहा कि अभी तक कुछ साबित नहीं हुआ है, लेकिन ट्रायल से पहले इन आरोपों को खारिज नहीं किया जा सकता। आरोप जैसे हैं वैसे ही माना जाएगा।

उन्होंने कहा, अगर एक दोस्त दूसरे को कुछ देता है और बाद में पता चलता है कि देने वाला किसी अपराध में शामिल है, तो मामला मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला ऐसे तोहफे पाने का नहीं है जो अनजाने में मिले हों।

दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को खारिज की थी याचिकाः

जैकलीन फर्नांडिस ने सुप्रीम कोर्ट का रुख तब किया, जब दिल्ली हाईकोर्ट ने 3 जुलाई को उनकी इसी तरह की याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि उन्होंने कोई अपराध किया है या नहीं, इसका फैसला सिर्फ ट्रायल के दौरान ही हो सकता है।

क्या है पूरा मामला?

जैकलीन उस समय विवादों में घिर गई, जब ठग सुकेश के साथ उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। जांच में सामने आया कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं।

जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वह उन्हें कई महंगे तोहफे भी देता था। वहीं, जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है। जैकलीन के इनकार के बाद भी सुकेश अक्सर खास मौकों पर जेल से उनके लिए चिट्ठी लिखता है और उन्हें कोई ना कोई तोहफा देने का दावा करता है। ED के मुताबिक, जैकलीन से दोस्ती हो जाने के बाद सुकेश ने उनके ऊपर 7 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए थे।

सुकेश ने जैकलीन को ये चीजें गिफ्ट की थीं…

महंगी ज्वैलरी- चार पर्शियन बिल्लियां
57 लाख रुपए का एक घोड़ा
बहरीन में रह रहे जैकलीन के पेरेंट्स को 1.89 करोड़ की दो गाड़ियां (पोर्श और मसेराटी)
जैकलीन के भाई को SUV
जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की BMW कार

इसे भी पढ़ें

Pankaj Tripathi: लखनऊ की तहज़ीब में ढली पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म ‘पारिवारिक मनूरंजन’ की शूटिंग जोरों पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं