ISRO LLB jobs: ISRO में LLB पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, लीगल कंसलटेंट पदों पर भर्ती शुरू

Juli Gupta
3 Min Read

ISRO LLB jobs:

नई दिल्ली, एजेंसियां। अगर आप कानून की पढ़ाई कर चुके हैं और किसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में लीगल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है। ISRO ने लीगल कंसलटेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी और चयनित उम्मीदवारों को बेंगलुरु में काम करने का मौका मिलेगा।

किस पद के लिए है भर्ती?

ISRO इस भर्ती अभियान के तहत लीगल कंसलटेंट के पदों पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों का चयन करेगा। यह नियुक्ति शुरुआत में 11 महीने के लिए होगी, जिसे उम्मीदवार के प्रदर्शन और संगठन की जरूरत के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है। यह एक कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरी है।

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेगुलर मोड में LLB डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार को सरकारी विभागों से जुड़े कानूनी मामलों की बुनियादी समझ और व्यवहारिक जानकारी होनी चाहिए।

अनुभव को लेकर क्या शर्तें हैं?

इस पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 5 साल का कानूनी अनुभव होना जरूरी है।

  • CAT, हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में केस हैंडलिंग का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पब्लिक प्रोक्योरमेंट, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट और आर्बिट्रेशन से जुड़ा अनुभव अतिरिक्त लाभ देगा।

सैलरी और अन्य सुविधाएं

चयनित लीगल कंसलटेंट को 50,000 रुपये प्रतिमाह फिक्स्ड मानदेय दिया जाएगा। चूंकि यह कॉन्ट्रैक्ट आधारित नियुक्ति है, इसलिए इसमें किसी तरह के अतिरिक्त भत्ते या सरकारी सुविधाएं शामिल नहीं होंगी।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा :-

  1. शॉर्टलिस्टिंग (योग्यता और अनुभव के आधार पर)
  2. पर्सनल इंटरव्यू, जिसमें उम्मीदवार के कानूनी ज्ञान, अनुभव और कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

आवेदन कैसे और कहां करें?

उम्मीदवारों को ISRO द्वारा निर्धारित आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसके साथ सभी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़े दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य है।

भरा हुआ आवेदन पत्र डाक के माध्यम से इस पते पर भेजना होगा:
(Legal), Department of Space,
Antariksh Bhavan,
New B.E.L. Road,
Bangalore – 560094

आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन 6 फरवरी 2026 से पहले संबंधित पते पर पहुंच जाना चाहिए।

Share This Article