IPL 2026 Auction:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आईपीएल 2026 नीलामी को लेकर BCCI ने फाइनल सूची जारी कर दी है। इस बार लंबे ड्राफ्ट में शामिल 1355 खिलाड़ियों में से 1005 नाम हटा दिए गए हैं, और केवल 350 खिलाड़ी ही नीलामी में भाग लेंगे। नीलामी 16 दिसंबर को अबूधाबी के एतिहाद एरिना में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी।
क्विंटन डी कॉक की एंट्री
साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम इस बार फाइनल लिस्ट में जोड़ा गया है। उनकी एंट्री किसी फ्रेंचाइजी के विशेष अनुरोध पर हुई है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में शतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वापसी का फैसला किया। इस बार उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा गया है।
35 नए खिलाड़ियों को मौका
इस फाइनल सूची में 35 नए नाम जोड़े गए हैं, जिनमें श्रीलंका के त्रावीण मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और दुनिथ वेलालगे शामिल हैं। वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्टे और अफगानिस्तान के अरब गुल भी पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे।
घरेलू खिलाड़ियों को भी अवसर
घरेलू सर्किट के कई खिलाड़ियों को भी फाइनल सूची में जगह मिली है। विष्णु सोलंकी, परिचित वलसणकर, सादेक हुसैन और इजाज सावरिया जैसे खिलाड़ी पहली बार नीलामी में शामिल होंगे। BCCI का यह कदम घरेलू प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नीलामी का नया फॉर्मेट
नीलामी प्रक्रिया इस बार और व्यवस्थित होगी। पहले कैप्ड खिलाड़ियों को विशेषज्ञता क्रम—बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर—के आधार पर पेश किया जाएगा। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की पेशी होगी। पहले दौर के बाद 71 से 350 नंबर तक के खिलाड़ियों को ‘एक्सेलेरेटेड राउंड’ में पेश किया जाएगा।
विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट
अरब गुल, माइल्स हैमंड, डैन लेटगन, क्विंटन डी कॉक, कॉनर एजथरह्यूजन, जॉर्ज लिंडे, बयांडा माजोला, त्रावीण मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेलालगे, अकीम ऑगस्टे।
भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, सबीर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरन जॉर्ज, जिक्कु ब्राइट, श्रीहरी नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल परख, रोशन वाघसारे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मतकर, नमन पुष्पक, परिचित वलसणकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया, अमन शेखावत। इस बार की नीलामी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित होने की उम्मीद है, जिससे फ्रेंचाइजी बेहतर चयन कर सकें और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के अनुसार सही अवसर पा सकें।












