IPL 2026:
नई दिल्ली, एजेंसियां। IPL 2026 सीजन का काउंटडाउन शुरू होते ही सभी 10 फ्रेंचाइजी रिटेन और ट्रेड को लेकर तेज़ी से फैसलों पर काम कर रही हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल ने 15 नवंबर को खिलाड़ियों की रिटेन-रिलीज सूची जमा करने की अंतिम तारीख तय की है, जिससे टीमों में गतिविधियाँ और तेज हो गई हैं। इस बार नीलामी 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने की उम्मीद है, और यह मिनी नीलामी जितनी नहीं, बल्कि “स्मार्ट नीलामी” मानी जा रही है।
फ्रेंचाइजी को मिली पूरी छूट, लेकिन पर्स रहेगा अहम:
पिछले साल की मेगा नीलामी से अलग, इस बार टीमों को अनलिमिटेड रिटेन और रिलीज की अनुमति है। हालांकि, प्रत्येक टीम को 120 करोड़ रुपये की सैलरी पर्स लिमिट का पालन करना होगा। एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे।
ट्रेड विंडो खुली, कई टीमें कर रहीं बड़े बदलाव:
IPL ट्रेड विंडो सीजन के तुरंत बाद खुल जाती है और नीलामी से एक सप्ताह पहले तक बनी रहती है। इसके अलावा सीजन से एक महीने पहले यह विंडो फिर से खुलती है। ट्रेड कैश डील या समान/असमान मूल्य के खिलाड़ियों के एक्सचेंज के रूप में किया जा सकता है। हालांकि मिनी नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं किया जा सकेगा।
अब तक के प्रमुख ट्रेड:
• मुंबई इंडियंस ने शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स से 2 करोड़ रुपये में ट्रेड कर लिया है।
• डेवन कॉनवे और CSK का साथ खत्म हो चुका है। कॉनवे ने इसकी पुष्टि की, जिन्हें 6.25 करोड़ में खरीदा गया था।
• मुंबई इंडियंस ने शेरफाने रदरफोर्ड को गुजरात टाइटंस से 2.6 करोड़ रुपये में शामिल किया।
आने वाले बड़े ट्रेड अफवाहें तेज:
• मोहम्मद शमी का सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ जाना लगभग तय माना जा रहा है।
• संजू सैमसन के CSK में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है।
• रवींद्र जडेजा और सैम करेन का CSK से राजस्थान रॉयल्स में जाने की संभावना जताई जा रही है।
• अर्जुन तेंदुलकर के भी लखनऊ सुपर जाएंट्स में जाने की खबर है।
इन ट्रेड चर्चाओं और रिटेन स्ट्रेटजी से साफ है कि सभी फ्रेंचाइजी IPL 2026 की तैयारी में पूरी तरह उतर चुकी हैं। मिनी नीलामी से पहले टीमों का यह प्लेयर बैलेंस ही तय करेगा कि कौन सी टीम अगले सीजन में कितनी दमदार दिखाई देगी।



