IPL 2025 :
अहमदाबाद,एजेंसियां। IPL 2025 का 64वां मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला जहां गुजरात के लिए प्लेऑफ से पहले आत्मविश्वास और लय बनाए रखने का मौका है, वहीं लखनऊ के लिए सम्मान बचाने का मौका होगा।
IPL 2025 : लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहरः
गुजरात टाइटंस इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आई है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम अब तक 18 अंक हासिल कर चुकी है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर निराशाजनक रहा है। 12 में से सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली लखनऊ की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
IPL 2025 : पिच रिपोर्ट : स्पिनर्स निभाएंगे अहम भूमिकाः
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को शुरुआती मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिन गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। यहां काली मिट्टी, लाल मिट्टी और उनके मिश्रण से बनी अलग-अलग पिचें होती हैं, जिससे हर मैच की स्थिति अलग हो सकती है। दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना रहती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।
IPL 2025 : हेड-टू-हेड में गुजरात का पलड़ा भारीः
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से चार बार गुजरात ने बाजी मारी है, जबकि लखनऊ सिर्फ दो मुकाबले जीत सकी है। ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से भी गुजरात का पलड़ा भारी नजर आता है।
IPL 2025 : कौन मारेगा बाजी?
आज के मुकाबले में सबकी निगाहें गुजरात के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर होंगी, जिन्होंने पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर लखनऊ चाहेगी कि उसका कोई बल्लेबाज इस सीजन की विदाई एक शानदार जीत के साथ करे। मैच का रोमांच चरम पर होगा और दर्शकों को एक और शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। अब देखना होगा कि आंकड़े और परिस्थितियां किस टीम के पक्ष में जाती हैं।
IPL 2025 : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, रवि श्रीनिवासन, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन।
लखनऊ सुपर जाइंट्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, विलियम ओरूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर : शार्दुल ठाकुर।
इसे भी पढ़ें