Rishabh Pant: चोटिल ऋषभ पंत का टेस्ट से बाहर होना फैंस के लिए सदमे जैसा, सामने आई दर्द भरी तस्वीर

Juli Gupta
2 Min Read

Rishabh Pant:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के टेस्ट टीम के उपकप्तान और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोट लगने के बाद पांचवें टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। उनकी इस चोट की वजह से क्रिकेट फैन्स के दिल टूट गए हैं।

ऋषभ पंत के पैर में गंभीर आई चोट

ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से उनका पैर प्लास्टर में बंधा हुआ है और वे स्टिक के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। इस दिल तोड़ देने वाली तस्वीर को LSG के मालिक संजीव गोयनका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें पंत के धैर्य, चरित्र और दृढ़ संकल्प की तारीफ की गई है। उन्होंने लिखा कि यह सब पंत की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

चोट की बात करें

चोट की बात करें तो यह हादसा मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट के दौरान हुआ था। पंत बल्लेबाजी करते हुए 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे। गेंद उनके बल्ले के बजाय पैर के अंगूठे पर लगी थी, जिससे वे क्रीज पर खड़े नहीं हो सके। बावजूद इसके, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वे लंगड़ाते हुए वापस बल्लेबाजी करने आए और शानदार अर्धशतक जमाया।

पंत को मिली आराम की सलाह

उनकी इस बहादुरी और कड़ी मेहनत की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। अब पंत को चोट की पूरी तरह से ठीक होने के लिए आराम की सलाह दी गई है और वह आगामी टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। पंत की गैरमौजूदगी में टीम की चुनौती बढ़ गई है, लेकिन उनके फैंस और टीम साथी उनकी जल्दी से स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Rishabh Pant: ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं