IndiGo flights cancelled:
नई दिल्ली, एजेंसियां। एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ईरान में मौजूदा हालात को देखते हुए त्बिलिसी, अल्माटी, ताशकंद और बाकू के लिए उड़ानों को 11 फरवरी तक रद्द करने का फैसला किया है। पहले ये उड़ानें 28 जनवरी तक ही रद्द की गई थीं, लेकिन क्षेत्र में बढ़ते तनाव के कारण अब शेड्यूल में और बदलाव किया गया है। इंडिगो ने बताया कि इन रूट्स पर उड़ानें ईरानी एयरस्पेस से होकर जाती हैं, जिसे फिलहाल सुरक्षा कारणों से टाला जा रहा है।











