Women’s World Cup 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 339 रन का लक्ष्य हासिल कर भारतीय टीम ने ना सिर्फ रनों का पहाड़ चढ़ा, बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी मात दी। इस जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है।
भारतीय महिला टीम की जीत पर मेंस क्रिकेट टीम जाहिर की खुशी
भारतीय महिला टीम की इस जीत पर मेंस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी खुशी जाहिर की। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्या शानदार टीम है! ऐसे ही फाइनल भी जीतो। मेरी शुभकामनाएं।” उनके साथ रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों ने भी महिला टीम की तारीफ की।जो खिलाड़ी इस वक्त दौरे पर नहीं हैं, उन्होंने भी अपनी भावनाएं साझा कीं। ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर महिला टीम की बहादुरी की सराहना की।
क्यों रही ये जीत इतनी खास?
यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में पिछले 15 मैचों से कोई हार नहीं झेली थी, और 339 रन का विशाल लक्ष्य इतिहास में किसी टीम ने पहले कभी नहीं चेज किया था। भारत की जेमिमा रॉड्रिग्ज ने इस मैच में 134 गेंदों पर 127 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।टीम इंडिया की इस जीत ने साबित कर दिया कि अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी विश्व क्रिकेट में एक नई ताकत के रूप में उभर चुकी है और पूरे देश की निगाहें अब फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं।
इसे भी पढ़ें



