रायपुर, एजेंसियां। अंबाती रायुडू की तूफान फिफ्टी से इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा कर लीग का खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज मास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में इंडिया मास्टर ने रायुडू की 74 रनों की पारी से 17.1 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 149 रन बना लिए। इस तरह इंडिया मास्टर्स ने क्रिकेट के स्वर्णिम युग के जादू को फिर से जगाने का काम किया। सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रविवार को एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स धूल चटा दिया।
इंडिया मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया था, और फिर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की 67 रनों की साझेदारी ने लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की। इंडिया मास्टर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया, क्योंकि तेंदुलकर और रायुडू ने खचाखच भरे स्टेडियम में कुछ पुराने स्ट्रोक्स खेले, जिसे देखकर फैंस मंत्र मुग्ध हो गये। तेंदुलकर ने अपने खास कवर ड्राइव और फ्लिक से मैदान को हिला दिया, वहीं रायुडू ने आक्रामक रुख अपनाया और वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें
IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज के साथ T20 श्रृंखला और वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित