India-US trade deal: भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द, किसानों और मछुआरों के हितों से समझौता नहीं- पियूष गोयल

Juli Gupta
2 Min Read

India-US trade deal:

नई दिल्ली, एजेंसियां। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संकेत दिया है कि भारत-अमेरिका के बीच लंबे समय से लंबित व्यापार समझौते पर जल्द सकारात्मक खबर मिल सकती है। उन्होंने कहा कि यह समझौता तभी आगे बढ़ेगा जब यह निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित होगा। गोयल के मुताबिक, भारत किसी भी स्थिति में किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेगा। गोयल इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मार्च से बातचीत जारी है और अब तक छह दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है।

एफडीआई–एफआईआई बढ़ाने पर जोर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और विदेशी संस्थागत निवेश (FII) को बढ़ावा देने के लिए प्रक्रियाओं को और सरल, तेज और कुशल बनाने पर काम कर रही है। उनका कहना है कि निवेश से रोजगार बढ़ेगा, नई तकनीक आएगी, शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा रक्षा विनिर्माण में मजबूती आएगी।

निवेश से अर्थव्यवस्था को मजबूती

गोयल के अनुसार विदेशी निवेश से देश की मुद्रा और स्थिर होगी, जिसका फायदा महंगाई कम करने में भी मिलेगा। उन्होंने उद्योग जगत को सुझाव दिया कि उन्हें अपनी आपूर्ति शृंखला में विविधता लानी चाहिए और किसी एक क्षेत्र पर निर्भरता कम करनी चाहिए। पीयूष गोयल का बयान इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द कोई बड़ी घोषणा हो सकती है।

Share This Article