India-UK trade deal: भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील से बढ़ेगी रोजगार की रफ्तार

Juli Gupta
2 Min Read

India-UK trade deal:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से आर्थिक सहयोग और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत दौरे पर हैं। मुंबई में आयोजित एक बिजनेस समिट के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच इस ऐतिहासिक समझौते से करीब 25 अरब 50 करोड़ पाउंड का व्यापार होने की संभावना है। यह अब तक का ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापार मिशन बताया जा रहा है।

स्टार्मर ने कहा

स्टार्मर ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत साझेदारी न केवल आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद होगी, बल्कि यह रोजगार सृजन और निवेश को भी गति देगी। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई में हुए व्यापार समझौते के तहत कपड़ा, व्हिस्की और कारों पर लगे टैरिफ में भारी कटौती की गई है। इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लागू होने के बाद दोनों देशों के बीच जीरो टैरिफ नीति अपनाई जाएगी, जिससे भारतीय निर्यातकों को ब्रिटिश बाजारों में अपने उत्पाद बेचने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

क्या क्या है इस डील में

इस डील से कपड़ा, फुटवियर, खेल सामग्री और इंजीनियरिंग सेक्टर में रोजगार की नई लहर आने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और हजारों युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटिश पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि यह दौरा भारत-यूके संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। अपने भारत प्रवास के दौरान स्टार्मर ने मुंबई के यशराज फिल्म्स स्टूडियो और कूपरेज फुटबॉल मैदान का दौरा किया, जहां उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग के फुटबॉल शोकेस का आनंद लिया।

इसे भी पढ़ें

PM Modi visit England: पीएम मोदी 23 जुलाई से इंग्लैंड और मलदीव की यात्रा पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं