India Post Recruitment: भारतीय डाक में बंपर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुले GDS पद

Juli Gupta
3 Min Read

India Post Recruitment:

नई दिल्ली, एजेंसियां। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग जल्द ही देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता के रूप में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं (मैट्रिक) पास होना जरूरी है। इसके साथ ही गणित और अंग्रेजी विषय में पासिंग मार्क्स होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

बिना परीक्षा होगा चयन

इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा। मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

वेतनमान और सुविधाएं

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन दिया जाएगा।

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) पद पर ₹12,000 से ₹29,380 प्रति माह

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM/डाक सेवक) पद पर ₹10,000 से ₹24,470 प्रति माह वेतन मिलेगा।

इसके अलावा डाक विभाग की ओर से अन्य सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

कहां मिलेगी पूरी जानकारी

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, पदों की संख्या, आवेदन की तिथि और चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद indiapost.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ऐसे में 10वीं पास युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Share This Article