India Cricket Schedule 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। India Cricket Schedule 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 2025 घरेलू सीजन के कुछ मैचों के वेन्यू में बदलाव किया है। टीम इस समय इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ की तैयारी कर रही है, लेकिन इसके बाद वह अक्टूबर से वेस्टइंडीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी, जिसमें पहला टेस्ट अहमदाबाद में तय है, जबकि दूसरे टेस्ट का वेन्यू बदल दिया गया है।
India Cricket Schedule 2025: पहले होना था ईडन गार्डन में
पहले यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होना था, लेकिन अब इसे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। BCCI ने यह बदलाव आयोजन सुविधाओं और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया है। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कुछ मैचों के स्थान बदले गए हैं, जिसका अपडेटेड शेड्यूल जल्द ही BCCI की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़े
क्रिकेट के दीवाने हैं तो हो जाइये तैयार, रांची में 30 नवंबर को होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे